बिलासपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी बिलासपुर श्री निरंकार सिंह ने मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक एवं नव युवतियों को नए मतदाता के रूप में मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।