रामपुर । शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन किसान पंजीकरण के कार्य में उचित दर विक्रेताओं से सहयोग लिया जा रहा है, परन्तु यह ज्ञात हुआ है कि किसान बन्धुओं द्वारा ऑनलाइन किसान पंजीकरण हेतु उचित दर विक्रेताओं से सम्पर्क नहीं किया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक कुरील ने सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया कि वह उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से शीघ्र ही अपना-अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित् करें तथा किसान बन्धु इस कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा एवं जानकारी हेतु तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद रामपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया जाता है कि यदि ऐसा संज्ञान में आता है कि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा ऑनलाइन किसान पंजीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गयी है तो ऐसे उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।