घर में घुसकर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार कर घायल कर देने में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर ।प्रीतम सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम गंगापुर कदीम थाना केमरी, रामपुर आदि 02 नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी श्री जयवीर पुत्र श्री कोमल सिंह निवासी ग्राम गंगापुर कदीम थाना केमरी, रामपुर के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से सिर पर वार कर घायल कर देने के सम्बन्ध में दिनांक 07-11-2021 को थाना केमरी पर मु0अ0सं0-162/21 धारा 452,307,323 भादवि पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 08-11-2021 को थाना केमरी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त प्रीतम सिंह उपरोक्त को रामपुर तिराहा कस्बा केमरी से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 08-11-2021 को थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा फराज पुत्र लियाकत निवासी ग्राम निपनिया थाना शहजादनगर, रामपुर को निकट बन्द पड़ी मैंथा फैक्ट्री वृहद ग्राम निपनिया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 32 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 32 बोर बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना शहजादनगर पर मु0अ0सं0-254/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।