रामपुर । दिनांक 31-10-2021 को राशिद पुत्र शकूर अहमद निवासी पट्टी कला थाना स्वार, रामपुर आदि 15 नामजद व 10-15 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा कार से जान से मारने की नियत से वादी श्री निजाम पुत्र श्री सलीम निवासी ग्राम पट्टी कला थाना स्वार को टक्कर मार दी थी व एकराय मशवरा होकर लाठी-डण्डो व अवैध असलहो से लेस होकर वादी के घर में घुसकर वादी व वादी के परिवारजनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट, जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किया गया था जिससे वादी के पिता सलीम के पैर में फायर लग गया था। इस सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0-544/21 धारा 147,148,149,452,323,307,504,506,427,120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 02-11-2021 को उक्त अभियोग में वांछित चल रहे 04 अभियुक्तगण को थाना स्वार पुलिस द्वारा ग्राम मिलक के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
01- राशिद पुत्र शकूर अहमद निवासी पट्टी कला थाना स्वार, रामपुर।
02- सद्दाम पुत्र राशम निवासी पट्टी कला थाना स्वार, रामपुर।
03- सहादत पुत्र भीका निवासी ग्राम पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार, रामपुर।
04- सालिम पुत्र इमामबख्स उर्फ नन्हू निवासी पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार, रामपुर।
लोहे की एंगलो को चोरी करते हुए 02 अभियुक्तगण को पकडा
रामपुर । सुपरवाईजर भारतीय खाद निगम, डिपो ग्राम धमौरा, शहजादनगर जनपद रामपुर द्वारा थाना शहजादनगर पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 01/02-11-2021 की रात्रि को गोदाम की बाउन्ड्री पर लगे लोहे की एंगलो को दो व्यक्ति चोरी से उखाड कर ले जा रहे थे जिन्हें हम लोगों ने उखाडे हुए लोहे के 10 एंगलों सहित मौके से पकड लिया। पकडे गये 1-राजू यादव पुत्र तुलसी यादव निवासी ग्राम अताईनगर थाना शहजादनगर, रामपुर 2-मनीष पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम पुरैना थाना शहजादनगर, रामपुर को विधिक कार्यवाही हेतु थाने पर ले आये। इस सम्बन्ध में थाना शहजादनगर पर मु0अ0सं0-249/21 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।