रामपुर ।अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे सहकारी समिति के सचिवों के बीच जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने पहॅुचकर उनसे बातचीत की तथा कहा कि वर्तमान में जनपद में बाढ़ के उपरान्त की परिस्थितियों के दृष्टिगत विशेष रूप से किसानों को सहज तरीके से खाद, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता होना बेहद जरूरी है। साथ ही उनके धान की खरीद भी नियमानुसार हो जाए ताकि किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू है। कर्तव्य करने से अधिकार स्वतः ही प्राप्त हो जाते है। मौजूदा स्थितियों में हमारा कर्तव्य यह है कि हम अग्रणी भूमिका निभाते हुए किसानों के हित में धान खरीद और उर्वरक बिक्री प्रक्रिया को निर्बाध रूप से बनाए रखें। किसानों से धान खरीद और समय से उन्हें नियमानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह अत्यन्त संवेदनशील विषय है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा सहकारी समिति के सचिव या किसी अन्य कर्मचारी को प्रताड़ित करने का मामला आता है तो वह सीधे सूचित करें। ऐसे मामलों पर त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी दशा में किसी भी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सहकारी समिति के सचिवों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि वे आपस में बातचीत करने के उपरांत उनसे पुन: भेंट करके अवगत कराएंगे।