श्री ओ. पी. आहूजा द्वारा सदस्यता कमेटी को आवश्यक निर्देश दिये गये वह साधरण सदस्य व सक्रिय सदस्य बनाने हेतू ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र के लाइसेंसी दवा विक्रेताओं को सदस्य बनायें व दवा विक्रेताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें उन्होंने एसोसिएशन की ड्रग रेगुलेटरी कमेटी के चेयरमैन व एसोसिएशन के जिला महासचिव को भी निर्देश दिये कि दिसम्बर माह में अधिकांश दवा विक्रेताओं के नवीनीकरण होने हैं ऐसी स्थिति में उन सभी दवा विक्रेताओं के लाइसेंस रिटेंशन करने में सहायता प्रदान करें व किसी भी समस्या के लिए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवीन सारस्वत,जयदीप गुप्ता,नासिर खां अथवा मुझसे संपर्क किया जा सकता है 25 जनवरी 2022 को हमारे बिलासपुर नगर में विशाल दवा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही हैं जिसमें “दवा विक्रेता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला” का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जनपद के केमिस्टों के साथ सहायक औषधि नियंत्रकों, औषधि निरीक्षकों,व ड्रग एक्ट,फार्मेसी एक्ट,व औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के एक्सपर्ट भाग लेंगे