आज दिनांक 19.07.2024 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक रामपुर के द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें सभी जवानों की समस्याओं एवं सुझावों को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जनपद में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों (थाना मिलकखानम- म0उ0नि0 गुरजिन्दर कौर, उ0नि0 सुरेश कुमार, उ0नि0 शौकेन्द्र कुमार, उ0नि0यू0टी0 दिर्घांशु शर्मा, थाना कैमरी- मु0आ0 तेजवीर सिंह, मु0आ0 जिवेन्द्र सिंह, मु0आ0 कुलवीर सिंह, आ0 सुमित कुमार, थाना भोट- उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, उ0नि0यू0टी0 पुनितकान्त सिंह, मु0आ0 सोमप्रकाश, आ0 धर्मेन्द्र कुमार ) को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, जनपद के समस्त थानों/शाखाओं/फायर सर्विस एवं पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।