सिसेण्डी मे गणेशोत्सव के समापन पर निकाली गई शोभा यात्रा–‐———–
(एक साथ हुआ सात मूर्तियो का विसर्जन)
यूपी प्रभारी सराफात हुसैन
मोहनलालगंज , लखनऊ । कस्बा सिसेण्डी मे अलग-अलग स्थानो पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पाच दिन का गणेशोत्सव मनाया जाता है। गणेशोत्सव के अंतिम दिन हजारो भक्त कस्बे मे विशाल शोभा यात्रा निकालकर मूर्तियो को सई नदी मे विसर्जित करते है।
रविवार को कस्बा सिसेण्डी हजारो की संख्या मे भक्तो ने गणेशोत्सव के समापन के अवसर पर गणेश जी की प्रतिमाओ के साथ शोभा यात्रा निकाली। कस्बा सिसेण्डी के अलग-अलग मोहल्लो से निकली शोभा यात्रा रामलीला मैदान एक साथ मिल गई, शोभा यात्रा सिसेण्डी की गलियो से होते हुए दो किलोमीटर की दूरी तय कर सई नदी तक पहुंची जहा पर श्री गणेश जी की प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। विशाल शोभा यात्रा मे अभय राणा,
सुनील सैनी, सरविन्द दिवाकर, शत्रोहन रावत, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, दुर्गेश शुक्ला, दशरथ दिवाकर, सुशील दिवाकर, रंजीत गौतम, अनूप मिश्रा समेत हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद रहे।