*जिले में 153 शिकायतें हुई प्राप्त, 26 का मौके पर निस्तारण।*
*स्वार तहसील में डीएम-एसपी ने फरियादियों को सुना*
*बोलें डीएम-एक माह तक चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान,भू-माफियाओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही।*
रामपुर।शनिवार को जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की अध्यक्षता में स्वार तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान डीएम व एसपी ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले इस समाधान दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा कुल 36 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 5 शिकायती पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।दिवस के दौरान इस डीएम ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण के मामलों में संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चकरोड,नाली,अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने की कार्यवाही करें।साथ ही भू-माफियाओं के विरूद्ध 24 घण्टे के अन्दर एफआईआर दर्ज कराया जाए।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूरी कार्यवाही निष्पक्षता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो।कहीं से कोई शिकायत का मौका न मिले अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान एक माह तक चलाया जाए और कार्यवाही के दौरान आमजन को अनावश्यक परेशान न करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत चुन्नावाला में खलिहान में अवैध कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल ही खलिहान कब्जा मुक्त की कार्यवाही की जाए।इस दौरान एसपी ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर शिकायतों का निराकरण कराने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी स्वार को आवश्यक निर्देश दिए।वही तहसील टाण्डा में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इसी प्रकार तहसील मिलक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)नितिन मदान की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया।तहसील शाहबाद में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।तहसील सदर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

							