समीर राजपूत की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 02 हत्यारों सहित 03 गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल तमंचा सहित 03 नाजायज तमंचे, मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 08-01-2022 को मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा समीर राजपूत को गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0-22/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर महोदय के कुशल निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15-01-2022 को थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर किट प्लाई रोड पर शिव विहार कालोनी की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल पर सवार उक्त हत्या की घटना में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगण को रूकने का इशारा किया तो वह मोटर साइकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे और मोटर साइकिल फिसल गई। अपने आप को घिरते हुए देख तीनों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तो दो अभियुक्त फिरोज गांधी पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम पदमपुर थाना मिलकखानम, रामपुर व देवेश जीना पुत्र वीरेन्द्र सिंह जीना निवासी सरिया ताल, मल्लिताल, नैनीताल, उत्तराखण्ड के फायर लगने से वह घायल हो गये। *पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तगण को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों अभियुक्तगण से 01-01 अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय नाल में फंसे 01-01 खोखा कारतूस व 01-01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा हत्या की घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
01- लाखन सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम मुरसैना थाना अजीमनगर, रामपुर।
02- फिरोज गांधी पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम पदमपुर थाना मिलकखानम, रामपुर।
03- देवेश जीना पुत्र वीरेन्द्र सिंह जीना निवासी सरिया ताल, मल्लिताल, नैनीताल, उत्तराखण्ड।
पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्त लाखन सिंह ने पूछताछ में बताया कि में 04 वर्ष पूर्व 2017 में डायनेमिक कन्सलटेंसी व सीडीएस कन्सलटेंसी कम्पनी शाहबाद गेट के पास चलाता था जिसका नाम मैंने डायनेमिक कन्सलटंेंसी रखा था। मेरे साथ समीर राजपूत बतौर असिस्टेंट काम करता था। मेरी कम्पनी में कुछ लडकियां भी काम करती थीं। लगभग डेढ़-दो वर्ष समीर राजपूत ने मेरे साथ काम किया उसके बाद मुझे धोखा देकर अपनी अलग कम्पनी बनाकर डायमंड सिनेमा के पास अलग कार्य करने लगा और कम्पनी में काम कर रही लडकियों को भी तोडकर अपनी कम्पनी में ले गया जिससे मुझे काफी घाटा हुआ इसलिए मुझे अपनी कम्पनी बन्द करनी पडी। मैंने फिर किच्छा में जाकर कम्पनी खोली लेकिन मुझसे अच्छा काम समीर राजपूत का चल रहा था और मुझे काफी घाटा हो रहा था तो मैंने फिरोज गांधी जो मेरा मित्र है, से समीर राजपूत की हत्या करने की बात कही। इस काम के लिए मैंने फिरोज गांधी को पैसे व अपनी कम्पनी में पार्टनरशिप देने को कहा। हम तीनों ने योजना बनायी। योजना के तहत फिरोज गांधी ने अपने मित्र देवेश जीना के साथ मिलकर समीर राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बरामदगी
01- अभियुक्त लाखन सिंह के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस व पेंट की जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर (हत्या की घटना में प्रयुक्त किया गया तमंचा) बरामद हुआ।
02- अभियुक्त फिरोज गांधी के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस व पेंट की जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
03- अभियुक्त देवेश जीना के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस व पेंट की जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
04 मौके से हत्या की घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।
मृतक का नाम व पता
समीर राजपूत पुत्र मित्रपाल निवासी मौ0 अम्बेडकर नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद स्थायी पता-रायपुर का मझरा थाना सैफनी, रामपुर।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त लाखन सिंह का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0-721/20 धारा 420 आईपीसी तथा 68 आईटी एक्ट थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़।
अन्य अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कार्यवाही
1-मु0अ0सं0-22/2022 धारा 302,120बी भादवि बनाम लाखन सिंह आदि 03 नफर।
2-मु0अ0सं0-35/2022 धारा 307 भादवि बनाम लाखन सिंह आदि 03 नफर।
3-मु0अ0सं0-36/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम लाखन सिंह।
4-मु0अ0सं0-37/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फिरोज गांधी।
5-मु0अ0सं0-38/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम देवेश जीना।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1-श्री लव सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, रामपुर मय टीम।
2-श्री अजयपाल सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय टीम।