बिल्ड भारत एक्सपो में रामपुर के उद्योगमियो की भागीदारी का आह्वान
रामपुर।मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को आईआईए(इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) रामपुर चैप्टर द्वारा “मंथन” मीटिंग का आयोजन किया गया।इस बैठक में IIA की राष्ट्रीय समिति ने दिल्ली के भारत मंडपम में 19 से 21 मार्च 2025 के बीच होने वाले बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में रामपुर के उद्यमियों से भाग लेने का आग्रह किया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एग्रो और फूड प्रोसेसिंग उद्योग,ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी, इलेक्ट्रिकल्स और बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इकाइयों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है। स्टॉल बुकिंग के लिए चेयरमैन श्रीष गुप्ता से संपर्क किया जा सकता है।रामपुर की मेंथा यूनिट्स,प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रिकल्स से जुड़ी इकाइयां इस एक्सपो में भाग लेकर अपने उद्योग को नए आयाम दे सकती हैं।मीटिंग में उपस्थित उद्यमियों ने आगामी बजट को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।इसमें ई-वे बिल की जटिलताओं,GST रिफंड प्रक्रिया, इनकम टैक्स और केस खोलने की समयसीमा कम करने पर चर्चा की गई।उद्योगपतियों ने प्रस्ताव रखा कि GST रिटर्न GSTR-9 की अब प्रासंगिकता समाप्त हो चुकी है, क्योंकि ITC रिफंड GST-2B के अनुसार लिया जा सकता है। उन्होंने GSTR-9 को ऑप्शनल करने की मांग की।बैठक में IIA के पूर्व चेयरमैन एस के गुप्ता, विपिन गुप्ता,मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल,अजय अग्रवाल (सीए), आदर्श अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,के सी गुप्ता, दिलीप रस्तोगी,विनय बंसल,विनीत रस्तोगी,वी बी शर्मा,राम रक्ष पाल यादव सहित कई प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे।