रामपुर में अब्दुल्ला आज़म की वापसी से गूंजा आज़म खान का घर
समर्थकों का उमड़ा सैलाब
रामपुर।समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म की वापसी से उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला।अब्दुल्ला आज़म पिछले 17 महीने से हरदोई की जिला जेल में बंद थे। उन्हें दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराया गया था। जेल से रिहा होने के बाद वे सीधे रामपुर पहुंचे, जहां आज़म खान के घर पर उनके समर्थकों का तांता लग गया।अब्दुल्ला आज़म का स्वागत किसी जश्न से कम नहीं था। समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। घर के बाहर भारी भीड़ जमा थी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थी। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे।
आजम खान के घर पर जुटी भीड़
अब्दुल्ला आज़म के घर पहुंचते ही माहौल भावुक हो गया। लंबे समय बाद परिवार से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।आज़म खान, तजीन फातिमा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया।समर्थकों ने “आज़म खान जिंदाबाद” और “अब्दुल्ला आज़म ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन वे इससे घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे और रामपुर की आवाज़ को दबने नहीं देंगे।”बता दें कि अब्दुल्ला आज़म पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का मामला था, जिसके चलते उन्हें दोषी ठहराया गया था।इस मामले में उन्हें दो साल की सजा मिली थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।अब्दुल्ला आज़म की रिहाई के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वे फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे या नहीं।रामपुर में उनके समर्थकों का जोश देखकर यह साफ हो गया कि उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है।रामपुर की राजनीति में अब्दुल्ला आज़म की वापसी क्या नया मोड़ लाएगी,यह देखने वाली बात होगी।