रामपुर । उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण की समीक्षा करने के लिए कृषि निदेशालय से अपर कृषि निदेशक श्री जे सी शर्मा द्वारा जनपद रामपुर में संचालित खाद उर्वरक की दुकानों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानों पर पहुँचकर उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण की स्थिति का सत्यापन कराया। साथ ही अन्य कृषि सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।
जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने दो सहकारी समितियों तथा एक निजी विक्रेता के उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें तीनों दुकानों में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला और मौके पर किसानों को उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के द्वारा निर्धारित मूल्य पर की जा रही थी। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी श्री नरेंद्र पाल भी मौजूद रहे।