रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद में धान खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ एनपीके, डीएपी व यूरिया उर्वरक की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान और निस्तारण के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अरुणमणि तिवारी को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया है कि वे धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के दृष्टिगत जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम (0595-2329575) एवं उर्वरक के संबंध में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम (मो0- 945712985 व्हाट्सएप- 9410897370) में प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण करेंगे तथा उनका तत्काल निस्तारण कराते हुए प्रतिदिन की कार्यवाहियों से अवगत भी कराएंगे।