रामपुर । दिनांक 28-11-2021 को थाना सैफनी, रामपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अमीर मियॉ पुत्र मुफीत मियॉ निवासी बडागॉव थाना सैफनी जनपद रामपुर को बडागॉव चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-(एचएस नम्बर-173ए)
अमीर मियॉ पुत्र मुफीत मियॉ निवासी बडागॉव थाना सैफनी जनपद रामपुर
बरामदगीः
एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
आपराधिक इतिहासः
1-मु0अ0सं0 414/02 धारा 342,452,506 भदावि0 थाना शाहबाद
2-मु0अ0सं0 223/2000 धारा 460 भदावि0 थाना शाहबाद
3-मु0अ0सं0 403/2003 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद
4-मु0अ0सं0 397/2004 धारा 382,411 भदावि0 थाना शाहबाद
5-मु0अ0सं0 444/2004 धारा 459,411 भदावि0 थाना शाहबाद
6-मु0अ0 सं0 455/2004 धारा 307 भदावि0 थाना शाहबाद
7-मु0अ0 सं0 544/2004 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस.एक्ट थाना शाहबाद
8-मु0अ0 सं0 2122/2008 धारा 376,392 भदावि0 थाना शाहबाद
9-मु0अ0सं0 677/2009 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना शाहबाद
कार्यवाहीः
मु0अ0सं0-71/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफनी, रामपुर।
थाना सैफनी-2 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 28-10-2021 को थाना, सैफनी रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुरेश पुत्र राम गुलाम नि0 मो0 चौराहे वाला मन्दिर सैफनी रामपुर तथा कल्लु पुत्र मंजुर नि0 ग्रा0 वेरवा सैफनी रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कोतवालीः-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28-11-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा मौहम्मद दिलावर पुत्र सलामत निवासी मोहल्ला फुलवार मछली बाजार थाना कोतवाली जनपद रामपुर को 01 अद्द नाजायज तमंचे व 01 अद्द जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना कोतवाली, रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 227/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।