रामपुर । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज ने जनपद स्तर पर संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम पहुंच कर जनपद में चलाए जा रहे हैं वैक्सीनेशन कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की स्थिति का जायजा लिया।
कंट्रोल रूम पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों के बारे में निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी वैक्सीनेशन के अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
ऐसी ग्राम पंचायतें जहां कम लोगों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया है वहां आगामी 02 दिवस तक कैंप आयोजित कराए जाएं तथा सफाई कर्मी, आशा, एएनएम, संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान और सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस दौरान आमजन स्थानीय कर्मचारियों को अपनी विभिन्न प्रकार की शिकायतें भी दे सकेंगे जिनका संग्रह कराते हुए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी के कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान मो0 फैजान के साथ साथ कंट्रोल रूम में तैनात अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।