बिलासपुर। शासन की ओर से नगर पालिका परिषद में इस बार दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज इसका औपचारिक शुभारंभ जलशक्ति राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने किया 28 अक्तूबर से चार नवंबर के बीच लगने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्ट्रीट वेंडर को निशुल्क स्टाल लगाने की सुविधा दी गई है । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलासपुर ने बताया कि मेले में झूला, स्ट्रीट वेंडर, पार्किंग, कोविड हेल्प डेस्क, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने मेले में ओडीपी व एमएसएमई का स्टॉल लगाये गये है
क्षेत्राधिकारी बिलासपुर ने कहा कि सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया है। इस अवसर पर फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव जयदीप गुप्ता, उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री श्री धन्नूमल बंसल,नगर अध्यक्ष हरबंस तनेजा,नगर पालिका परिषद बिलासपुर अध्यक्ष मोहम्मद हसन खां ने भी भाग लिया