आगरा ।(जयदीप गुप्ता चीफ एडिटर)
अग्रसेन चौक फव्वारा चौराहा पर
दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने कोरोना महामारी से जान गवां चुके दवा व्यापारियों के परिजनों को 24 लाख रुपये देकर उनका दर्द कम करने की कोशिश की दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने दवा
विक्रेता,डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस को कोरोना फाइटर्स मानते हुए आगरा फार्मा एसोसिएशन के सहयोग से आगरा,फ़िरोज़ाबाद,मैनपुरी,झांसी में कोरोना काल मे अपनी जान गवां चुके दवा विक्रताओं को 3 लाख रुपये प्रत्येक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहयोग चेक के रूप में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्रीमती अर्चना सिंह जी के हाथों से प्रदान किये ।
कंपनी से नेशनल सेल्स मैनेजर श्री अनिल खंडूरी अपने पूरे स्टाफ के साथ व फार्मा एसोसिएशन से श्री महेश अग्रवाल जी,ओमप्रकाश जी,अनूप बंसल,पुनीत कालरा,सुन्दर चेतवानी,संदीप गुप्ता,अश्वनी श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रवाल,रमेश चंद गुप्ता,आशीष ब्रह्मबट्ट, सुनील गुप्ता,महेश नारायणी,मनोज गुप्ता,नरेंद्र पंजवानी,चम्पालाल गुप्ता,सोनू बिंदल,विजय(बंसी) आदि उपस्थित रहे ।