मतदेय स्थलों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी।
रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 13 नवंबर 2021 को निर्धारित दिवस में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने विशेष अभियान के तहत निर्धारित तिथि के दौरान मतदेय स्थलों पर बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारियों को बूथ लेवल एजेंटों के साथ मिलकर प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।
जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी विशेष दिवस के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों की सक्रियता की मॉनिटरिंग की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 13 नवंबर को विशेष दिवस निर्धारित किया गया है।
इस दौरान 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर पहुंच कर निर्धारित फार्म भरते हुए नए मतदाता के रूप में सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 निर्धारित है। इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7, नाम या अन्य किसी भी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म-8 तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-8क निर्धारित किया गया है।