जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का स्थलीय निरीक्षण करके विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 14 फरवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मंडी परिसर में विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी, इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में दो दिवस के भीतर साफ सफाई एवं समतलीकरण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। पार्टियों की रवानगी के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के लिए जरूरी प्रबंध कराए जाएं। पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट जमा करने के लिए देर रात तक चलने वाली कार्यवाहियों के मद्देनजर मंडी परिसर में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए तारों को दुरुस्त कराने तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिए भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पार्टियों की रवानगी स्थल के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।