रामपुर । मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तहसील बिलासपुर में प्राथमिक विद्यालय ग्राम चन्देला, प्राथमिक विद्यालय ग्राम ताल महावर, प्राथमिक विद्यालय ग्राम पईपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय ग्राम गोकलनगरी में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर जनमानस को जागरूक किया गया एवं पैराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन किया गया साथ ही प्रचार वाहन द्वारा समस्त तहसीलों के विभिन्न ग्रामों में जाकर प्रचार किया जा रहा है।
पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा ग्राम तालमहावर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके शिविर का शुभारम्भ किया गया।
सचिव द्वारा टेली लॉ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कीमती समय और धन बर्बाद किये बिना कानूनी सलाह लेने में सक्षम बनाती है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के तहत उल्लिखित मुफ्त कानूनी सहायता के लिये पात्र लोगों हेतु यह सेवा मुफ्त है। अन्य सभी के लिये मामूली शुल्क लिया जाता है।
सचिव द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी 2022 को पारिवारिक वादों की विशेष प्रिलिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आमजन से अपील है कि आयोजन में पारिवारिक मामलो को उक्त लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराये। साथ ही बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत विधिक का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।