रामपुर । मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा जिला कारागार रामपुर का निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कारागार में बनी बैरको एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करके बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारीयां देकर जागरूक किया जा रहा है। जिन बंदियों के पास अपना अधिवक्ता नहीं है उनको प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।
जेल में बने चिकित्सालय का निरीक्षण चिकित्सक उपस्थित मिले जिसमें चिकित्सालय में भर्ती बंदियो से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में पूछा गया।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य, जेलर आर0 के वर्मा एवं डिप्टी जेलर सुधांशु उपस्थित मिले।