रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर, रामपुर के नेतृत्व में थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 14-11-2021 को सूचना के आधार पर ग्राम बगी व ग्राम सैजनी नानकार के स्कूलों से चोरी किये गये गैस सिलेन्डर व एक अद्द नाजायज तमंचा व एक अद्द नाजायज चाकू के साथ स्वार बस अडडे के पास से शाकिर उर्फ चिकना व सुभान उर्फ जखीरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशा देही पर स्कूलों से चोरी किया गया अन्य सामान व उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1-शाकिर उर्फ चिकना पुत्र नबी सेन निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर।
2-सुभान उर्फ जखीरा पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर।
3-वासिफ पुत्र अतीक निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज रामपुर।
4-मकदूम पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज रामपुर।
पूछताछ
अभियुक्त शाकिर उर्फ चिकना तथा सुभान उर्फ जखीरा ने बताया कि इन गैस सिलेण्डरों में से एक सिलेण्डर ग्राम बगी के प्राइमरी स्कूल से व एक गैस सिलेण्डर ग्राम सैजनी नानकार के प्राइमरी स्कूल से चोरी किये है। इन दोनों सिलेण्डरों को बेचने के लिए ई-रिक्शा के इन्तजार में खड़े थे कि आप लोंगों ने पकड़ लिया।
साथ ही यह भी बताया गया कि स्कूलों से चोरी किया गया अन्य सामान हम लोगों ने तूती के मकबरे के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा है। हमारे दो साथी 1. वासिफ व 2. मकदूम दोनों काशीपुर गाँव में ही रहते है। दोनों लोग चोरी का सामान उठाने के लिए मकबरे के पास झाडियों में गये हुए है।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो मकबरे में दो व्यक्ति एक बड़े भगौने को पकड़े हुए खड़े दिखाई दिये। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों को पकड लिया गया तथा मौके से अन्य सामान भी बरामद हुआ। साहब हम लोग रात में कबाड़ बीनने के बहाने ग्राम काशीपुर से शहर की तरफ आते है। कबाड़ बीनते है और मौका मिलते ही हम लोग बन्द मकानों व स्कूल या निर्माण हो रहे मकान से सामान चोरी कर लेते है।
बरामदगी
1-दो अदद गैस सिलेण्डर (एक एच.पी कम्पनी व एक भारत कम्पनी का)
2-दो अदद भगौने मय ढक्कन (एक बड़ा व एक छोटा भगौना)
3-दो अदद पंखे स्टैण्ड वाले
4-अन्य बर्तन (जग, गिलास, प्लेटे व कटोरिया)
5-एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
6-एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
शाकिर उर्फ चिकना का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 184/21 धारा 457/380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0 353/21 धारा 457/380/411 भादवि
3-मु0अ0सं0 390/21 धारा 457/380/411/427 भादवि
सुभान उर्फ जखीरा का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 353/21 धारा 457/380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0 390/21 धारा 457/380/411/427 भादवि
वासिफ का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 353/21 धारा 457/380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0 390/21 धारा 457/380/411/427 भादवि
मकदूम का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 353/21 धारा 457/380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0 390/21 धारा 457/380/411/427 भादवि
कार्यवाही
मु0अ0सं0-415/2021 धारा 3/25ए एक्ट बनाम शाकिर उर्फ चिकना
मु0अ0सं0-416/2021 धारा 4/25ए एक्ट बनाम सुभान उर्फ जखीरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-थाना गंज, रामपुर
01 व0उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी
02 उ0नि0 श्री लईक अहमद
03 कां0 1311 राजवीर सिंह,
04 कां0 570 नितिन कुमार,
05 कां0 999 कपिल कुमार