रामपुर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी से अपराहन् 01ः30 बजे से 02ः30 बजे तक किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय रामपुर तथा जनपद के सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 व हेल्थ वेल्नेस सेंटर को ऑनलाइन माध्यम द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव ने बताया कि योजना में विशेष रूप से चिकित्सा सुविधा सुदृण करने हेतु अनुसंधान व सर्विलांस कार्यों पर विशेष जोर दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत चिकित्सा क्षेत्र में वृहद स्तर पर चिकित्सीय आधारभूत संरचना तैयार की जायेगी जिसमें चिकित्सालय, अनुसंधान केन्द्र आदि की स्थापना होगी। चिकित्सीय संरचना अपने साथ अन्य सुविधायें जैसे टेस्टिंग, चिकित्सा पर्यटन औषधी क्रय केन्द्र आदि को बढ़ावा देगी जिससे रोजगार व आत्मनिर्भरता पैदा होगी।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत भारत के पूर्वाेत्तर राज्य व ऐसे राज्य जहाँ चिकित्सीय आधारभूत सुविधाएं कम हैं, पर विशेष बल दिया जायेगा। योजना के विकेंद्रीकृत आधार पर अनुसंधान केन्द्रों की भी स्थापना की जायेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। वर्तमान में भारत के द्वारा 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने पर माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई दी गई।
ऑनलाइन शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष व महिला, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।