केमरी(बिलासपुर रामपुर): नगर में विकास के सपने को पलीता लगाने वाले भी कम नहीं हैं। अब नगर में सड़क में बिछाए जा रहे इंटरलॉकिंग सड़क का हाल देखिए। वैसे भी ईंट बिछाने से पहले कुटाई नहीं की गई। अब इंटरलॉकिंग सड़क में पुरानी और टूटीं ईंटें बिछाई जा रही हैं। मामला होली चौक केमरी का है। सड़क के दोनों तरफ वर्षो पहले बिछाई गई इंटरलॉकिंग में लगी ईट क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ठेकेदार द्वारा उसी ईट को उखाड़ कर बिछाया जा रहा है। स्टीमेट में अगर पुरानी ईट लगाने की व्यवस्था की गई है तो क्या उसकी जगह क्षतिग्रस्त ईंट भी लगाई जा सकती है। इसका जवाब नगर पालिका के अधिकारी देने से कतरा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क में की जा रही धांधली को छिपाने के लिए वह टूटी ईट बिछाते समय पीछे से मिट्टी डालते जाते हैं, ताकि सड़क से निकलने वाले लोगों को क्षतिग्रस्त ईट दिखाई न पड़े। होली चौक तक कई जगह टुकड़ों में इंटरलॉकिंग नहीं बिछाई गई है। जिसकी वजह से बिछी हुई इंटरलॉकिंग टूटी हुई व पुरानी है ओर वह उखड़ने लगी हैं। यही नहीं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालने के बाद उसके ऊपर गिट्टी डाली जा रही है। जिसकी कुटाई नहीं कराई जा रही है। इससे इंटरलॉकिंग पर जरा सा वजन पड़ने पर जगह-जगह धंसक रही है। अगर यहीं हाल रहा तो इंटरलॉकिंग बिछाने का काम पूरा होने से पहले आधे से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी।