रामपुर । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुनर हाट परिसर में जिला प्रशासन द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के दृष्टिकोण से स्टॉल लगाकर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
हुनर हाट परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह और डीपीओ श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता शिविर में आईसीडीएस, समाज कल्याण, पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग और ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल और पंपलेट के माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी पात्रता आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय की तरफ से पंपलेट वितरण किए गए साथ ही सूचना विभाग के अंतर्गत भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित बुकलेट का आमजन में वितरण करके योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।