रामपुर । प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यक्रमों, उपलब्धियों एवं आम जनमानस के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कलेक्ट्रेट परिसर में माननीय राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग श्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
सूचना विभाग द्वारा 15 से 17 नवम्बर तक लगाई जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरांत माननीय राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी परिसर का भ्रमण किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनमानस में जागरूकता लाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनी में विद्युत आपूर्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि, गौ संरक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता और मिशन शक्ति सहित विभिन्न योजनाओं को बेहद आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।