माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग श्री उपेन्द्र तिवारी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के तहत संवाद एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधानों और आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
माननीय मंत्री जी ने रामपुर पहुंचकर सबसे पहले गांधी समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद जैसे देश के वीरों ने जिस सपने के साथ देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है उनके सपनों को साकार स्वरूप प्रदान करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ लगातार नवीन कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन मुहैया कराए जा रहे हैं, वही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संचालित हैं जिसके तहत महिलाओं के नाम आवास योजना, शौचालय, गैस कनेक्शन आदि सरकार के बेहद महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनवाने, गरीबों के लिए पेंशन व्यवस्था, बेटियों के सम्मान के लिए कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना जैसे असंख्य योजनाएं देश और प्रदेश में संचालित हैं जिनके माध्यम से समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे देश और प्रदेश में वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
इस परिपेक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है इस अमृत महोत्सव के अवसर पर उसको घर-घर तक पहॅुचाना और जन-जन तक पहॅुचाना उद्देश्य है।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या यानि 01 अक्टूबर से लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर तक पूरे देश भर से 75 लाख किलोग्राम प्लास्टिक कलेक्ट करने का अभियान सरकार ने चलाया था।
कार्यक्रम में उन्होंने जनपद में निर्मित सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों के लिए स्वैच्छिक रूप से भूमि दान करने वाले 12 दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा इसी प्रकार पंचायत भवन निर्माण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 12 ग्राम प्रधानों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उन्होंने 20 लोगों को टूल किट प्रदान किया साथ ही 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन भी प्रदान किए।
उन्होंने लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी, जिला अध्यक्ष बीजेपी श्री अभय गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।