रामपुर । एमईपी जूडो कराटे एकेडमी की तरफ से बच्चों का कलर बॉल टेस्ट किया गया था जिसमें दैनिक भास्कर के प्रभारी धीरेंद्र सिंह यादव जी बच्चों को आशीर्वाद देने उप नगर आयुक्त अतिथि चीफ गेस्ट श्री अजीत कुमार सिंह बने और अनिल कुमार दुबे सर ने बच्चों को खूब सारी आशीर्वाद दिए और बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाकर बच्चों के नाम अनन्या राधिका आयुष्मान अर्थात आस्था चंचल बसंत ओमान सार्थक पाल हर्षित पाल मयूर प्रधान कशिश बेल्ट हासिल किए सूरज थापा निधि कश्यप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मौजूद रहे