रामपुर । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा वर्ष 2021 के लिए अकादमी-पुरस्कार, सफदर हाशमी पुस्कार एवं बी0एम0 शाह पुरस्कार हेतु निर्धारित नियमावली के अनुसार नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि अकादमी पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे विशिष्ट कलाकारों के नामों पर विचार किया जायेगा जिसने उत्तर प्रदेश में जन्म लिया हो और विगत 10 वर्षों से प्रदेश, देश/विदेश में कहीं भी कला सेवा में रत हो अथवा उसने प्रदेश के बाहर जन्म लिया हो परन्तु उसने पुरस्कार के लिए विचार किए जाने वाले वर्ष से पूर्व कम से कम एक दशक तक निरन्तर उत्तर प्रदेश में रहकर संगीत, नृृत्य एवं रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया हो। अकादमी पुरस्कार हेतु गायन विधा में शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, सुगम संगीत, लोक संगीत, वादन विधा में अवनद्य, तंत्र, सुषिर, लोकवाद्य, नृत्य विधा में शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, नृत्यनाटिका/नृत्य-संरचना के निर्देशन हेतु, रंगमंच विधा में पारम्परिक, लोकनाट्य एवं आधुनिक रंगमंच) अभिनय, तकनीक, निर्देशन, समीक्षा एवं लेखन विधा में गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, कला उन्नयन एवं कला छायांकन विधा में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोकसंगीत, लोकनाट्य तथा रंगमंच के क्षेत्र में निर्धारित विधा हैं। संस्तुतिकर्ता द्वारा केवल अपनी विधा के कलाकारों की ही संस्तुति की जाए तथा एक संस्तुतिकर्ता द्वारा अधिकतम पांच कलाकारों की संस्तुति की जानी हैं। विधाओं के सन्दर्भ में अपने नामांकन प्रस्ताव 30 नवम्बर 2021 तक रजिस्टर्ड डाक अथवा कोरियर सेवा द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से संस्कृति विभाग में गोपनीय रूप से प्रेषित किया जाना है। कलाकारों का विशद परिचयदृवृत्त भी अपेक्षित है। एक से अधिक नामों की संस्तुति दें तो ऐसी स्थिति में संलग्न संस्तुति प्रपत्र की फोटोस्टेट प्रतियों का उपयोग किया जा सकता है। सफदर हाशमी पुरस्कार की पात्रता में वही व्यक्ति आ सकते हैं जिनकी आयु पुरस्कार वर्ष में 31 दिसम्बर 2021 तक पचास (50) वर्ष से अधिक न हो तथा जिन्होंने क्रिएटिव थियेटर की किसी विधा को जनसाधारण तक पहुंचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो। ये पुरस्कार देश के किसी भी व्यक्ति को, जो इसकी पात्रता क्षेत्र में आता हो, दिया जा सकता है। बी०एम०शाह पुरस्कार की पात्रता में वही व्यक्ति आ सकते हैं, जिनकी आयु पुरस्कार वर्ष में 31 दिसम्बर 2021 तक 50 वर्ष से अधिक हो तथा जिन्होंने रंगमंच की किसी विधा को जनसाधारण तक पहुँचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो। यह पुरस्कार देश के किसी भी व्यक्ति को, जो इसकी पात्रता में आता हो, दिया जा सकता है। 30 नवम्बर 2021 तक अकादमी कार्यालय में प्राप्त संस्तुतियों पर ही विचार किया जाएगा।