- रामपुर ।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में कृृषक पंजीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज प्रमाणीकरण एवं उर्वरक की उपलब्धता आदि पर समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में औषधीय खेती की फसलों जैसे लैमनग्रास व शतावर आदि फसलों की बिक्री के लिए कृृषकों को उचित प्लेटफार्म मुहैया कराया जाय ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि फसलों के साथ-साथ औषधीय पौधों को भी बढ़ावा दिया जाय जिससे कृृषकों की आमदनी में वृद्धि हो सके। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में ए0आर0 कॉपरेटिव से जानकारी प्राप्त की तथा कृृषकों से कहा कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा उपजिलाधिकारियों के माध्यम से आपूर्ति और बिक्री व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
बीज प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि बीज भण्डार या अन्य स्टोर से फसलों की बुवाई के लिए कृृषकों को दिए जा रहे बीज प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री अशोक यादव, जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल, जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कृृषकगण उपस्थित रहे।