रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद रामपुर में अवैध शस्त्र बनाने एवं बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर, रामपुर के कुषल नेतृत्व में आज दिनांक 22-11-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर स्वार रोड शराब की हट्टी के सामने जंगल में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
01- शाकिर पुत्र अबरार हुसैन निवासी मौ0 आरा मशीन वाली गली पुराना गंज थाना गंज, रामपुर।
02- तालिब पुत्र रईस खाँ निवासी काशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन, रामपुर।
03- रिहान मियाँ पुत्र खालिद मियां निवासी मौ0 बगीचा आमना थाना गंज, रामपुर।
*बरामदगी:-*
एक ड्रिल मशीन,
एक अद्द गैस सिलेण्डर छोटा,
06 अद्द नाजायज तमन्चे 12 बोर नये व पुराने बने हुए,
02 कारतूस 12 बोर
अधबने तमंचे व तमन्चे बनाने के उपकरण बरामद।
*पूछताछः-*
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम तीनों मिलकर नये तमंचे बनाने व पुराने तमंचों की मरम्मत का काम करते हैं जिससे हम अपनी गुजर बसर करते हैं।
*आपराधिक इतिहास-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*कार्यवाही-*
मु0अ0सं0-427/21 धारा 5/25 आर्मस एक्ट बनाम शाकिर 03 नफर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01- व0उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी
02- उ0नि0 श्री संजीव कुमार
03- उ0नि0 श्री लईक अहमद
04- हे0कां0 326 विशेष पाल सिंह
05- हे0कां0 455 लोकेन्द्र सिंह
06- हे0कां0 525 राजकुमार
07- कां0 1177 प्रवीण कुमार।