-परीक्षा केंद्रो से मायूस होकर लौटे परीक्षार्थी
बिलासपुर। आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET Exam को रद्द कर दिया गया। परीक्षार्थी जब एग्जाम दे रहे थे, तब उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। कई परीक्षार्थियों का पेपर बहुत अच्छा गया, वह खुश थे और जैसे ही एग्जाम सेंटर से बाहर निकले उन्हें पता चला कि पेपर तो लीक हो गया और कैंसिल भी हो गया। अब ये परीक्षा एक महीने बाद दोबारा होगी। अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन्ही परिस्थितियों के कारण TET की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। पेपर लीक होने से उत्तर प्रदेश में 2554 परीक्षा केंद्रों पर 1291628 परीक्षार्थियों की UP TET परीक्षा कैंसिल हो गई। यूपी एसटीएफ मामले की जांच में जुट गयी है। यूपी-बिहार से 23 लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब एक महीने बाद फिर से परीक्षा होगी। इसका फिर से फॉर्म भरना होगा, लेकिन अभ्यर्थियों को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था।
जिसकी जानकारी यूपी एसटीएफ को मिली। यूपी एसटीएफ ने छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की। एसटीएफ की छापेमारी में प्रयागराज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। इस बार UP TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। UP TET का पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद व धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों शामली के रहने वाले हैं। ये तीनों अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने जा रहे थे। इन्हे एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
शिक्षा मंत्री बेसिक सतीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की UP-TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है। इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया की इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी है और यूपी एसटीएफ को इस मामले की जांच सौंपी गई है।