थाना मिलकः- हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10, गैंगलीडर, शातिर किस्म का अपराधी 780 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 27.11.2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा बिलासपुर रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे से हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10, गैगलीडर अपराधी सोमपाल पुत्र हेमराज निवासी ग्राम लोहापट्टी थाना मिलक, रामपुर को 780 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 गैंगलीडर, शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जिसके द्वारा थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में 40 से अधिक अपराधों (लूट, चोरी, शस्त्र फैक्टी, एनडीपीएस एक्ट इत्यादि) को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-(एचएस 189ए)
सोमपाल पुत्र हेमराज निवासी ग्राम लोहापट्टी थाना मिलक, रामपुर
बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से 780 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01-उ0नि0 श्री सुरेश चन्द
02-कां0 1306 देशराज सिंह
03-कां0 1209 अंकित अवाना
थाना गंजः-125 ग्राम अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर ।दिनांक 28-11-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा बाबर पुत्र रियासत निवासी ग्राम सैफनी नानकार थाना गंज, रामपुर को आसरा कालौनी से कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 125 ग्राम अफीम नाजायज बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयीं।
थाना सिविल लाइनः-540 नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 28-11-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा जयेदव सरकार पुत्र सतरंजन सरकार निवासी धनेरा थाना बिलासपुर, रामपुर को शाहबाद रोड बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 540 नशीली गोलिया एल्प्राजोलम की बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन रामपुर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयीं।
थाना टाण्डा – 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्ता
पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी स्वार, रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 28.11.2021 को थाना टाण्डा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 25000 रूपये के इनामी अभियुक्त शौकत पुत्र जहरुल हसन निवासी ग्राम लालपुर कलां थाना टाण्डा जनपद रामपुर को प्रानपुर के जंगल से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0-443/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त थाना टाण्डा रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/2021 धारा 147/148/188/186/269/270/332/353/326/504/506/307 भा0दं0वि0 व मु0अ0सं0 100/2021 धारा147/148/149/341/307/506/394 भा0दं0वि0 के अभियोग में लगातार वॉछित/फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार इनामी अभियुक्त का नाम व पता-
शौकत पुत्र जहरुल हसन निवासी ग्राम लालपुर कलां थाना टाण्डा जनपद रामपुर
बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 188/19 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भा0दं0वि0 थाना गंज जनपद रामपुर।
2-मु0अ0सं0 287/2020 धारा 379 भा0दं0वि0 थाना डिलारी मुरादाबाद।
3-मु0अ0सं0-263/2020 धारा 147/341/186/188/269 भा0दं0वि0 व 3 महामारी अधि0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01-उ0नि0 श्री अजयपाल सिंह (एसओजी)
02-उ0नि0 श्री राजीव कुमार (थाना टाण्डा)
03-हेड का0 17 दिनेश कुमार (एसओजी)
04-हेड का0 505 सरफराज अहमद (एसओजी)
05-हेड का0 513 दीपक कुमार (एसओजी)
07-कां0 739 परवेन्द्र सिंह (एसओजी)
08-कां0 1716 राहुल मलिक (एसओजी)
09-कां0 1604 नितेश कुमार (एसओजी)
10-कां0 620 माधव कुमार (थाना टाण्डा)