रामपुर । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को सफल बनाये जाने हेतु एवं अब तक की कार्य की समीक्षा हेतु माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति/माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग की गई।
माननीय न्यायमूर्ति द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को सफल बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये और कहा गया कि लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर लोक अदालत में लगाये जायें ताकि लम्बित वादो के बोझ को कम किया जा सके साथ ही लोक अदालत हेतु जारी नोटिसों के शत्-प्रतिशत् तामिला के संबंध में पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर, श्रीमान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रामपुर, श्रीमान पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जनपद रामपुर, श्रीमान अपर जनपद न्यायाधीश कक्ष सं0-1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर, अपर जिलाधिकारी रामपुर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं सदस्य स्थायी लोक अदालत उपस्थित रहे।