बरेली । 06 दिसम्बर 2021: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 64वें महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री अमित गोयल, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री बंसत चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष श्री एस.के. मलिक सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।