रामपुर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त प्रारूप-6, प्रारूप-7, प्रारूप 8 और प्रारूप 8क की स्थिति के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में दिए गए प्रस्तावों पर भी व्यापक चर्चा की गई तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार मतदेय स्थलों को बनाने के संबंध में सार्थक निर्णय लिए गए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जिन्होंने अभी तक अपने बूथ लेवल एजेंटो की सूची उपलब्ध नहीं कराई है वह यथाशीघ्र बूथ लेवल एजेंटों की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि निर्वाचन आयोग को इस संबंध में जानकारी प्रेषित की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान कार्यक्रम के दौरान अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम में भी अपना योगदान प्रदान करें।
बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री मनीष मीना सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।