रामपुर । रामपुर में तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह का 06 दिसम्बर 2021 से 12 दिसम्बर 2021 तक मनाया जा रहा है। इसके अर्न्तगत बाईक रैली का आयोजन किया गया। यातायात/सडक सुरक्षा जागरूकता बाईक रैली को विधायक मिलक श्रीमती राजबाला द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही सडक सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहनो को भी रवाना किया गया। यह वाहन शहर के सभी मुख्य चौराहों पर सड़क सुरक्षा के तहत जरूरी सावधानियों का प्रचार करेंगें।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुश्री अनिता वर्मा, यात्रीकर अधिकारी, रामपुर एव प्रभारी यातायात श्री सुमित कुमार के द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टैक होल्डर, विभिन्न एजेसियां, यातायात के जवान एंव यातायात होमगार्ड, परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह रैली अम्बेडकर पार्क रामपुर से प्रारम्भ होकर स्टार चौराहा,गांधी समाधि, शाहबाद गेट होते हुए पुनः गांधी समाधि चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई। प्रभारी एआर0टी0ओ एंव प्रभारी यातायात ने तृतीय सडक सुरक्षा के अर्न्तगत जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा इससे सम्बधित पम्फ्लेट भी वितरित किये।