रामपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 29.11.2021 को थाना सैफनी पुलिस द्वारा भूरे शाह की मजार टंकी के पास कस्वा सैफनी से 02 नफर अभियुक्तगण 1. शाकिर पुत्र कल्लू नि0 मौ0 पंचायतघर कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर के कब्जे से दो पैकेट में कुल 140 नशीली गोलिया अल्प्राजोलाम 0.5 M.g बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 72/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 2. शफीक उर्फ रफीक पुत्र मौ0 नूर नि0 मौ0 गुलाबनगर तेलीपुरा कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर के कब्जे से दो पैकेट में कुल 120 नशीली गोलिया अल्प्राजोलाम 0.5 M.g बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 73/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।