रामपुर । केमरी पुलिस द्वारा थाना केमरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-172/21 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात के सम्बन्ध मे दिनांक 26.11.2021 को पंजीकृत किया गया था जिसकी प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह थाना केमरी द्वारा सम्पादित की जा रही थी ,दौराने विवेचना अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात महिला की पहचान नीतू पत्नी केहरी सिंह उर्फ कमल निवासी गेला टाण्डा थाना नवाबगंज जनपद बरेली हाल निवासी वार्ड न0-8 विवेकनगर थाना ट्रांजिट केम्प जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के रूप मे हुई है । जिसके सम्बन्ध मे थाना ट्रांजिट केम्प जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मे दिनांक 26.11.2021 को उसके पति केहरी सिंह द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी । थाना केमरी पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त हेतु तलाश गस्ती जारी कर आस पास के सभी जनपदो व उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंहनगर को भी भेजा गया था । जिसके अनुक्रम मे थाना ट्रांजिट केम्प उधमसिंहनगर दर्ज गुमशुदगी की घटना का सम्बन्ध थाना केमरी क्षेत्र से चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर पहचना छिपाने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल डालकर जला दिये गये घटना से सम्बन्धित पाया गया। परिवारी जनो के शिनाख्त के पश्चात केमरी पुलिस द्वारा अभियुक्त महेश राठौर को गिरफ्तार कर पूछताछ पर नीतू से प्रेम प्रसंग होने के बात बताते हुये प्रेमिका द्वारा अपने पति व मोहल्ले को लङको से नये वर्ष पर मारपीट कर अपमानित करने के उद्देश्य से अपनी प्रेमिका को अपने प्रेम जाल मे पुनः फसाकर अपने दोस्त रहीस अंसारी पुत्र सिराज अहमद नि0 डहरपुर कला थाना दातागंज बदांयू हाल पता C/O नूरहसन निवासी लोकप्रिय विहार खोङा कलौनी थाना खोङा कलोनी जनपद गाजियाबाद जो गाजियाबाद व दिल्ली मे साङी की फेरी लगाता है के साथ मिलकर हत्या कर देने की बात का विवेचना से खुलाशा हुआ है । आवश्यक विविध कार्यवाही कर अभियुक्त महेश राठौर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। सह अभियुक्त रहीस अन्सारी उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.महेश राठौर पुत्र मदनलाल राठौर निवासी सिमरिया थाना केमरी रामपुर हाल निवासी शमशान भूमी रोङ थाना ट्रांजिट कैम्प उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड उम्र 22 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह यादव
2.रि0का0 1218 दीपक राठी
3.रि0का0 1133 अंकित कुमार
4.रि0का0 1247 पुनीत मलिक