ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चला एसडीएम की कारवाई का चाबुक, वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप

बिलासपुर । बिलासपुर में एक बार फिर प्रशासन का ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का चाबुक चला है। इस दौरान एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बिलासपुर और मिलकखानम थाना क्षेत्रों से तीन डंपरों को कब्जे में लेकर पुलिस की सुपुर्दगी में कर मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। मंगलवार सुबह उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने एक बार फिर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम ने जांच के लिए माटखेड़ा रोड स्थित चकफेरी मोड़ पर रेत से भरे एक ओवरलोड डंपर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने डंपर को लेकर भागने का प्रयास किया। जिस पर एसडीएम ने पीछा कर कुछ दूरी पर डंपर को पकड़ लिया गया। कागजात न मिलने माटखेड़ा चौकी क्षेत्र में भी एसडीएम द्वारा दो ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया। एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड से यूपी में ओवरलोड वाहनों की एंट्री हो रही है। सूचना पर उन्होंने एक डंपर कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा है। दो मिलकखानम क्षेत्र से पकड़े गए हैं। तीनों डंपरों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर उन्होंनें अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी है। आपको बता दें कि एसडीएम बिलासपुर ने लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। अभी कुछ दिन पूर्व एक ओवरलोड डंपर को रोकने के प्रयास में डंपर चालक द्वारा एसडीएम की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी गई थी। जिसके बाद थाना भोट क्षेत्र में डंपर चालक को पकड़कर जेल भेज दिया गया था। उनके द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से वहां स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।