बिलासपुर ।
किसान आंदोलन समाप्त होने पर देशभर के किसान और विदेशों में भी रह रहे किसानों ने जश्न मनाया लेकिन किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को जिम्मेदार लोग भूल गए इसी उपलक्ष में आज 13 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता ग्राम दिबदिबा पहुंचे शहीद नवरीत सिंह के पिता साहब सिंह माता परमजीत कौर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिदार ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह तहसील अध्यक्ष रंजीत सिंह महासचिव परमजीत सिंह आदि पदाधिकारियों ने सोल और आकर और फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया इस मौके पर श्री वारसी ने संबोधित करते हुए कहा कि सहित किसानों को भुला नहीं जा सकता किसान आंदोलन की सफलता इन शहीद किसानों की वजह से सफल हुई है आज देश-विदेश में किसानों का डंका बज रहा है तो उसकी वजह इन सहित किसान एवं उनके परिवारों की देन है संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी में जो 5 सदस्य हैं उन सम्मानित सदस्यों से मैं अपील करना चाहता हूं के शहीद नवरीत सिंह मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग रखें क्योंकि साधारण मौत नहीं है शहीद के माता पिता का आखरी सहारा उनका बेटा जिसकी उम्र अभी 26 साल की नहीं हुई थी आज वो इस दुनिया में नहीं है संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी इसको उन सब अहम मांगों में शामिल रखें तभी शहीद किसान का सम्मान माना जाएगा देश के कोने कोने से किसान आंदोलन में किसानों की शहादत हुई है लेकिन 26 जनवरी एवं लखीमपुर की घटना सोची समझी साजिश के तहत हुई है जिन परिवारों में नौजवान बच्चे परिवार में इकलौता सदस्य था आज वह दुनिया में नहीं है उसकी भरपाई इस देश दुनिया का कोई भी किसान कोई भी सरकार पूरा नहीं कर सकती लेकिन हम किसान मिलकर यह कसम खाएं निर्णय लें हमेशा सहित किसानों को अपने दिल में बस आए रखेंगे उनकी यादें हमेशा ताजा रखेंगे उनके परिवार को हमेशा सम्मान देंगे बाबा कश्मीर सिंह बसिया पूरा व उनके परिवार हमेशा किसान आंदोलन के सम्मान के साथ जुड़े रहेंगे किसान संगठन हमेशा याद रखेंगे आज शहीद नवरीत सिंह के परिवार को हमेशा सम्मान की नजर से भारतीय किसान यूनियन सम्मानित करती रहेगी सम्मानित करने वालों में बबलू साबिर खान विरेंद्र कुमार रईस अहमद काका सिंह बलविंदर सिंह सुखदेव सिंह कबीर वारसी शोएब अंसारी मुकेश हरदेव सिंह जमील अहमद शकील अहमद नत्था सिंह आदि शामिल रहे