रामपुर । आज दिनांक 14-12-2021 को श्रीमान जिलाधिकारी, रामपुर श्री रविन्द्र कुमार मांदड तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा स्वार व टाण्डा क्षेत्र में संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, मार्ग आदि की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान उपजिलाधिकारी स्वार, क्षेत्राधिकारी स्वार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।