रामपुर। -उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के आव्हान पर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में पदाधिकारी गण एवं व्यापारी कोतवाली रोड पर एकत्रित हुए और रामपुर ईओ के खिलाफ नाराजगी जताई और रामपुर के ईओ खिलाफ नारेबाजी की इस अवसर पर स्वार तहसील अध्यक्ष अनवर अली द्वारा अवगत कराया गया। कि नगर पालिका रामपुर ईओ द्वारा पॉलिथीन की चेकिंग के नाम पर व्यापारी गणों से लगातार रिश्वत मांगी जा रही है। जिस वजह से व्यापारी समाज की अर्थव्यवस्था ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारण बिगड़ती जा रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई। कि पॉलिथीन के नाम पर छोटे छोटे दुकानदारों को बिल्कुल भी अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए। अगर पॉलिथीन पर वैन लगाना है। तब जहां पर पॉलिथीन का उत्पादन होता है। वहीं पर उसको उत्पादित न होने दिया जाए व साथ ही पॉलिथीन पर झूठा हंगामा दिखाकर फर्जी f.i.r. लिखवाने वाले भ्रष्टाचारी नगरपालिका ईओ तुरंत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। और व्यापारियों पर भ्रष्टाचार और अत्यधिक जुल्म करने पर मुकदमा कायम करवाना अति आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा बताया गया। कि व्यापारियों पर भ्रष्टाचारी नगर पालिका ईओ द्वारा मुकदमा वापस नहीं लिया गया। तब व्यापार मंडल द्वारा मशाल जुलूस, भूख हड़ताल पर रहकर लगातार जगह जगह आंदोलन चलाएगा। इस अवसर पर राकेश चंद्रा, नफीस कादरी, साजिद पाशा, समीर पाशा, मन्नू मेंबर, अजेंद्र राठौर, गुड्डू भाई, फैज खान, इमरान वारसी, हाशिम खान, अरबाज आलम, शाह जमाल, मोहम्मद आसिफ, मेहरबान उर्फ बिल्लू, आरिफ, सलमान, फारुख, इदरीश खान, गगन सचदेवा, इस्लाम,इमरान, फुरकान, जमील अहमद, नरेश, जुनेद, सब्बू, इरफान आदि मौजूद रहे।