रामपुर । फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष श्री ओ. पी. आहूजा ऐसो की एक जनपदीय “केमिस्ट जागरूकता” व “आम सभा” को दिनांक 25 जनबरी को सम्बोधित करेंगे
दवा विक्रताओं व फार्मासिस्टों को नवीन पोर्टल निवेश मित्र पर आधार से लिंक कर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था में व्याप्त विसंगतियों के विरोध में फार्मा ट्रैडर्स ऐसो की एक आम सभा व केमिस्ट जागरूकता सभा दिनांक 25 जनवरी 2022 को बिलासपुर स्थित व्यापार मंडल के बिलासपुर स्थित मीटिंग हाल में होगी जिसमें दवा विक्रेताओं की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होगी साथ ही ऑनलाइन व्यवस्था का विरोध व पुराने पोर्टल से ही आधार लिंक की व्यवस्था कराने, फार्मासिस्ट समस्या,दवाओं पर जी .एस. टी दर कम करना,जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त करना औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 को प्रभाबशाली बनाना जैसे विषयों पर चर्चा होगी ऐसो के जिला महासचिव जयदीप गुप्ता ने इस आशय की जानकारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दी