रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल के आदेशानुसार आज दिनांक 27-10-2021 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाले ग्राम में जाकर वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल, कोटेदार, गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। शस्त्रधारकों का सत्यापन किया गया तथा ग्राम सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान हल्का उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी भी मौजूद रहे।