रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने तहसील स्वार के राजकीय इंटर कॉलेज स्वार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वार-वार्ड संख्या 03, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज नरपतनगर, संविलियन विद्यालय नरपत नगर, गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज दढ़ियाल और दढ़ियाल किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में स्थित बूथों का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज स्वार में स्थित बूथों पर पहुंचे जहां उन्होंने विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, शौचालय और पेयजल सहित निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार अन्य व्यवस्थाओं का सत्यापन किया और जरूरी निर्देश दिए।
विद्यालय परिसर में मौजूद बीएलओ से भी जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में बातचीत की।
उन्होंने बीएलओ से फार्म-6 और फार्म-7 भरे जाने की स्थिति के साथ-साथ घर-घर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सर्वे के दौरान मतदाताओं की शिकायतों और समस्याओं के बारे में बीएलओ से पूछा।
उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ की यह जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा कोई भी नवयुवक अथवा नवयुवती मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने से वंचित न रहे।
इसके साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है तो उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाए इसके लिए भी जरूरी फार्म भरवाते हुए कार्यवाही कराएं।
स्वार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड संख्या-03 में बूथों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैम्प दुरुस्त कराने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नरपतनगर एवं संविलियन विद्यालय नरपतनगर पहुंच कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एएमएफ के तहत उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित बिंदुओं पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर जरूरी जानकारी एवं मोबाइल नंबर अंकित होने चाहिए ताकि मतदाताओं को यह जानकारी हो सके कि उन्हें किस बूथ पर अपना मतदान करना है तथा मतदाताओं को कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर वे अपने बीएलओ एवं अन्य उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकें।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बड़े बूथों वाले मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार कराया जाय और वहाँ मतदाताओं के लिए आकर्षक माहौल हो।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार विभिन्न स्तरों पर तैयारियों को दुरुस्त बनाने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं।