रामपुर । माननीय सदस्य, बाल संरक्षण अधिकार आयोग श्रीमती अनिता अग्रवाल जी द्वारा राजकीय बाल गृह एवं दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण किया
गया।
निरीक्षण में उन्होंने सफाई व्यवस्था, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन एवं पानी की शुद्धता, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, दिनचर्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ( कोविड एवं सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित एवं चिन्हित किए गए बच्चो की भी जनकारी प्राप्त की तथा बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियो से कहा।
उन्होंने बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के लिए अभियान चलाकर उन्हें मुक्त कराने के लिए कहा एवं इस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों तथा संचालित स्कूलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
बैठक में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एसीएमओ, परियोजना अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, सीडब्लूसी , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आदि उपस्थित रहे।