आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशानुसार तैयारियों को गति प्रदान की जा रही है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत पोलिंग बूथों के लिए मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जनपद में सामान्य मास्टर ट्रेनर के रूप में 30 एवं ईवीएम मशीन के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 80 मास्टर ट्रेनरों को नामित किया गया है।
इन सामान मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी मास्टर ट्रेनरों को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण सुश्री गजल भारद्वाज और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा की उपस्थिति में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कृषि वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरकर तैयार करने और मतदान कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त निर्धारित अभिलेखों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ जमा करने के साथ ही मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान के दौरान अपनायी जाने वाली सावधानियाँ और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इसके साथ ही चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने भी वीवीपैट और ईवीएम के रखरखाव, कार्यप्रणाली और अन्य बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी/ सह प्रभारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण श्री राजेश कुमार ने बताया कि यह सभी सामान्य और तकनीकी मास्टर ट्रेनर जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत डीएमए परिसर में आयोजित होने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य बूथ पर तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को व्यापक प्रशिक्षण और मतदान कार्य की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।