*जिला सहकारी बैंक से जुड़ी 13 समितियों की वसूली शत-प्रतिशत होने पर शाखा प्रबंधक/बी पैक्स सचिव सम्मानित।*
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में बैंक की शाखाओं से सम्बद्ध 13 बी पैक्स के सचिवों एवं शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता श्री गणेश गुप्ता एवं बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बैंक चालू वर्ष में बैंक की कुल मांग अंकन रूपये 50340.87 लाख थी, जिसके सापेक्ष अंकन रूपये 43,267.49 लाख की वसूली हुई, जो कुल मांग का 86 प्रतिशत रही है, जबकि पिछले वर्ष कुल मांग रूपये 44915.64 लाख के सापेक्ष अंकन रूपये 37282.65 लाख की वसूली हुई थी, जो कुल मांग का 83 प्रतिशत थी। इस वर्ष बैंक की वसूली पिछले वर्ष से रूपये 5,984.84 लाख अधिक रही।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक एवं बैंक सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बैंक की वसूली पिछले वर्ष से अधिक किए जाने तथा 13-बी पैक्स द्वारा शत-प्रतिशत वसूली किए जाने पर बैंक शाखा पनवड़िया की शाखा प्रबंधक श्रीमती शान्ति देवी व सम्बद्ध पनवड़िया बी पैक्स के सचिव श्री सुभाष चन्द्र, शाखा ज्वालानगर के शाखा प्रबंधक श्री शिवम शिवहरे एवं सम्बद्ध जौलपुर बी पैक्स के सचिव श्री वीरपाल, शाखा बिलासपुर के शाखा प्रबंधक श्री अवधेश कुमार दुबे एवं सम्बद्ध बिलासपुर के सचिव श्री वीरपाल, नवाबगंज बी पैक्स के सचिव श्री वीरपाल, शाखा निपनियाँ-कपनेरी के शाखा प्रबंधक श्री रवीश
कुमार एवं सम्बद्ध लखीमपुर भीका बी पैक्स के सचिव श्री जगदीश चन्द्र पाण्डेय, शाखा केमरी के शाखा प्रबंधक श्री सन्त किशोर चौरसिया एवं सम्बद्ध रहसेना बी पैक्स के सचिव श्री संगम गंगवार, शाखा मिलक के शाखा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार मौर्य एवं सम्बद्ध क्योरार बी पैक्स के सचिव श्री उमेश कुमार, शाखा रूस्तमनगर के शाखा प्रबंधक श्री जमील अहमद एवं सम्बद्ध भोट बक्काल बी पैक्स के सचिव श्री रजा अली, खेमपुर बी पैक्स के सचिव श्री रज़ा अली, शाखा दढ़ियाल के शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार एवं सम्बद्ध दढ़ियाल बी पैक्स के सचिव श्री सुरेश कुमार, शाखा मिलकखानम के शाखा प्रबंधक श्री नीतू एवं सम्बद्ध बिहारीनगर बी पैक्स के सचिव श्री तोताराम, शाखा पटवाई के शाखा प्रबंधक श्री ज्ञान प्रकाश एवं सम्बद्ध डोहरिया बी पैक्स के सचिव श्री रामवीर सिंह एवं शाखा स्वार के शाखा प्रबंधक श्री राजकुमार एवं सम्बद्ध दून्दावाला बी पैक्स के सचिव श्री कमर रज़ा खाँ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, बैंक के उप महाप्रबंधक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (सह०), समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त सचिव बी पैक्स उपस्थित रहे।